See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-09 20:10:55

पहासू में निकाली गई महाराणा प्रताप की शोभायात्रा

पहासू में निकाली गई महाराणा प्रताप की शोभायात्रा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

पहासू (अंकित पंडित)। पहासू में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शौर्य गाथा सभा का आयोजन किया गया और भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. भोला सिंह ने महाराणा प्रताप को महान राष्ट्रवादी और देशभक्त बताया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान की गाथाएं देशवासियों को राष्ट्रवाद की भावना और दुश्मनों से लड़ने की प्रेरणा देती हैं। क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा ने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे भारत की शान हैं, जिन्होंने मुगलों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए जंगलों की खाक छानी और घास की रोटियां तक खाईं, लेकिन आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान द्वारा राणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उन्होंने महाराणा की वीरता, शौर्य और देशभक्ति को नमन किया। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र केसरिया रंग में रंग उठा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रदीप ठाकुर ने सभी अतिथियों का भगवा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सैकड़ों युवाओं ने भगवा पगड़ी धारण कर मोटरसाइकिल रैली निकाली और भारत माता की जय के नारों के साथ शोभायात्रा पहासू से छतारी क्षेत्र में प्रवेश कर गई। इस मौके पर सांसद डॉ. भोला सिंह, विधायक अनिल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, कुश शर्मा, मुनेश कुमार, प्रदीप ठाकुर, कुलदीप सिंह, राकेश शिशोदिया, सुरेंद्र तौमर, प्रेमपाल, सुधीर राघव, प्रदीप चौहान, हनी, तरुण शर्मा, नसीम मलिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।