See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-09 20:10:23

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली गई

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली गई

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुलावठी में आज दिनांक 9 मई 2025 को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शुक्रवार को यह शोभायात्रा ग्राम पापरा से प्रारंभ हुई जो ग्राम बीघेपुर, ग्राम कुरली, गुलावठी के शहीद स्मारक होते हुए सिरोध स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर संपन्न हुई। शोभायात्रा के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने "महाराणा प्रताप अमर रहें" और देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस आयोजन में रास्तेभर लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। युवाओं ने भगवा पगड़ी धारण कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर यात्रा की शोभा बढ़ाई, जिससे पूरा क्षेत्र केसरिया रंग में रंग गया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप के प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें विश्व नायक बताया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ऐसे महान योद्धा थे जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए समस्त सुख-वैभव त्याग दिए। उनकी जीवटता का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मुगलों की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की, सूखी घास की रोटियाँ खाकर भी स्वाभिमान की रक्षा की। यह आयोजन सामाजिक समरसता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने वाला रहा।