See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-09 20:09:47

शिक्षार्थ डीपीएस यमुनापुरम में मातृ दिवस का भव्य आयोजन

शिक्षार्थ डीपीएस यमुनापुरम में मातृ दिवस का भव्य आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। शिक्षार्थ डीपीएस यमुनापुरम में आयोजित दो दिवसीय मातृ दिवस कार्यक्रम बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल ने माताओं के सम्मान में विविध कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 8 मई को आयोजित कार्यक्रम में जज के रूप में श्रीमती मोनिका मित्तल और एडवांस कंप्यूटर की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अंशु बंसल उपस्थित रहीं।


9 मई को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए डिग्री कॉलेज (DAV) की हिंदी की एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती अंजू दुबे और प्रतिष्ठित लेखिका एवं साहित्यकार श्रीमती मधु वर्श्नेय उपस्थित रहीं। श्रीमती मधु वर्श्नेय जी को अपनी रचनाओं के लिए शुभम कला एवं साहित्य संस्थान द्वारा ”कलम श्री” एवं ”शुभम श्री 2024” की उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है।


पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शिप्रा सिंह के मार्गदर्शन में हुआ तथा प्राथमिक विभाग की समन्वयक श्रीमती मनोरमा चौधरी के पर्यवेक्षण में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और कक्षा 1 के बच्चों के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। मंच संचालन श्रीमती अंजली तोमर द्वारा किया गया।


इस अवसर पर माताओं के लिए विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। विजयी श्रेणियों में "शिक्षार्थियन डांसर मॉम", "शिक्षार्थियन मेलोडियस मॉम" और "शिक्षार्थियन मॉडल मॉम" शामिल थीं।


कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों, प्रतिभागी माताओं और सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया।