See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-08 21:29:49

जहांगीरपुर में भाकियु भूमिपुत्र की चेतावनी से पहले ही किसानों की समस्याओं का हुआ समाधान

जहांगीरपुर में भाकियु भूमिपुत्र की चेतावनी से पहले ही किसानों की समस्याओं का हुआ समाधान

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीरपुर (विनय शर्मा)। कस्बा स्थित स्थानीय बिजली घर में भाकियु भूमिपुत्र कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ नए जेई द्वारा की गई अनदेखी से किसानों में नाराजगी फैल गई। इस मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र प्रताप को दी गई, जिसके बाद जहांगीरपुर निवासी और प्रदेश महासचिव सुहेल खान के नेतृत्व में बिजली घर पर पंचायत का आह्वान किया गया। पंचायत से पहले ही किसानों की प्रमुख समस्याओं का समाधान कर दिया गया, जबकि अन्य मुद्दों को ज्ञापन के माध्यम से जेई को सौंपा गया और शीघ्र निस्तारण की मांग की गई।


इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी शिव प्रताप का सहयोग सराहनीय रहा। मौके पर ठाकुर भानु प्रताप उर्फ फौजी, केशव अग्रवाल, गोपीचंद अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, नौशाद खान, नियाज मोहम्मद, ऋषि शर्मा, फुरकान, हाशिम, अस्पाक, सुल्तान, रईस, एमएफ कुरेशी, जीतू चौहान समेत सैकड़ों किसान और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे। किसानों की एकता और तत्परता से प्रशासन को समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए सक्रिय होना पड़ा।