See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-08 21:26:46

नवागत थाना प्रभारी वरुण शर्मा का जोरदार स्वागत, नितीश भारद्वाज को दी गई भावपूर्ण विदाई

नवागत थाना प्रभारी वरुण शर्मा का जोरदार स्वागत, नितीश भारद्वाज को दी गई भावपूर्ण विदाई

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद/बुलंदशहर। नवागत थाना प्रभारी वरुण शर्मा का गुरुवार को थाना परिसर में सहकर्मियों, गणमान्य लोगों और मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वहीं, निवर्तमान थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज को लाइन हाजिर किए जाने के बाद भावभीनी विदाई दी गई।


थाने पर कार्यभार ग्रहण करते हुए वरुण शर्मा ने कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पीड़ित व्यक्ति कभी भी थाने आकर उनसे मिल सकता है और न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


विदाई समारोह में नितीश भारद्वाज को माल्यार्पण कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई। उन्होंने भी सभी को सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस अवसर पर सपा जिला सचिव शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती, सभासद फिरोज सैफी, पूर्व सभासद नईम कुरैशी, हेमंत गुप्ता, बॉबी शर्मा, अनेक ग्राम प्रधान, मीडिया प्रतिनिधि राजीव शर्मा व रोहित गुप्ता, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार, एसआई अकरम खान, दानिश रज़ा खान, अंकित यादव, स्वदेश कुमार, शोभिंद्र कुमार, हेडमौहर्रिर अमित, हेड कांस्टेबल गौरव कुमार सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा।