See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-08 21:23:08

ब्रह्मा देवी अमीचंद कन्या इंटर कॉलेज में सुमत प्रकाश गौड़ को मिला पुनः कार्यभार, अभिभावकों में खुशी की लहर

ब्रह्मा देवी अमीचंद कन्या इंटर कॉलेज में सुमत प्रकाश गौड़ को मिला पुनः कार्यभार, अभिभावकों में खुशी की लहर

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीरपुर (सुहैल खान)। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्ध नगर धर्मवीर सिंह के आदेश पर तहसीलदार जेवर तनुजा निगम और पुलिस बल की मौजूदगी में ब्रह्मा देवी अमीचंद कन्या इंटर कॉलेज का कार्यभार कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमत प्रकाश गौड़ को पुनः सौंप दिया गया। विद्यालय लंबे समय से सुमत प्रकाश गौड़ के नेतृत्व में सुचारू रूप से संचालित हो रहा था, लेकिन लगभग एक माह पूर्व विद्यालय की पूर्व प्रबंधक मितलेश स्वामी ने अचानक विद्यालय का कब्जा लेकर सुमत गौड़ समर्थकों को बाहर निकाल दिया था, जबकि उस समय बच्चों के रिजल्ट तैयार किए जा रहे थे।


सुमत प्रकाश गौड़ ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर 19 अप्रैल 2025 को मितलेश स्वामी को नोटिस जारी करते हुए विद्यालय संचालन के पुनः आदेश गौड़ के पक्ष में दिए गए। इसके उपरांत सुमत गौड़ ने उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस बल की सहायता से विद्यालय का चार्ज दिलवाने की मांग की।


आज दोपहर 1 बजे तहसीलदार तनुजा निगम पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचीं और मितलेश स्वामी द्वारा नियुक्त सीमा अग्रवाल को हटाकर सुमत प्रकाश गौड़ को चार्ज दिलवाया गया। कार्यालय के ताले खुलवाए गए और अलमारियों के ताले टीम की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी के साथ खोले गए। कागजातों की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब मिले, जिसकी शिकायत पुलिस को लिखित रूप में की गई है।


विद्यालय का कार्यभार पूर्व प्रधानाचार्य को पुनः मिलने से अभिभावकों में भारी खुशी का माहौल है और अब विद्यालय संचालन की पुनः सुचारू शुरुआत की उम्मीद जताई जा रही है।