See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-02 10:47:37

अंतर विद्यालय वाद- विवाद प्रतियोगिता में भविष्य पब्लिक स्कूल ने जीता दूसरा स्थान

पिलखुवा आर. के.जी इंटरनेशनल स्कूल* ने अंतर विद्यालय हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया

हापुड़। पिलखुवा आर. के.जी इंटरनेशनल स्कूल* ने अंतर विद्यालय  हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का  आयोजन किया  जिसमें  वर्ग 'अ' में कक्षा पांचवी से कक्षा सातवीं तक के विधार्थियों को विषय "क्या सोशल मिडिया समाज में अधिक हानि पहुँचा रहा है" के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करने थे एवं वर्ग 'ब' में  कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं तक के विधार्थियों को विषय " क्या नई शिक्षा नीति भारत के भविष्य के लिए लाभकारी है " पर अपने विचार प्रस्तुत करने थे। इस मौके पर विद्यालय की कोर्डिनेटर श्रीमती अंजुम खान एवं अध्यापिका श्रीमती स्वाति शर्मा विधार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके साथ गये। इस प्रतियोगिता में हापुड़ और गाज़ियाबाद के 15 विद्यालयों के लगभग 30 विधार्थियों ने प्रतिभाग किया जिनमें भविष्य पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।जिसमें वर्ग 'अ' में भविष्य पब्लिक स्कूल की कक्षा पांचवी की छात्रा इशिका राणा एवं सातवीं के छात्र अक्षत तोमर और वर्ग 'ब' में कक्षा आठवीं की छात्रा खुशी पांडे एवं सृष्टि गोस्वामी दूसरे स्थान पर रहे। आर. के. जी स्कूल के डिरेक्टर, प्रधानाध्यापिका एवं मुख्य अतिथियों ने बच्चों को पुरिस्कृत किया। भविष्य पब्लिक स्कूल की डिरेक्टर श्रीमती अपर्णा सिंह चौहान जी ने विद्यालय की कोर्डिनेटर श्रीमती अंजुम खान की बच्चों के मार्गदर्शन एवं उनको वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के लिए  प्रशंसा की एवं विजेता विधार्थियों को शाबाशी एवं शुभकामनाएं दी।