See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-08 21:03:20

10 मई को बुलन्दशहर में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ करेंगे उद्घाटन

10 मई को बुलन्दशहर में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ करेंगे उद्घाटन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। दिनांक 10 मई 2025 को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय बुलन्दशहर, न्यायालय खुर्जा, अनूपशहर, ग्रामीण न्यायालय स्याना, डिबाई एवं समस्त राजस्व न्यायालयों में किया जाएगा। इसका उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ, प्रशासनिक न्यायाधीश, बुलन्दशहर/न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा जनपद मुख्यालय पर किया जाएगा। इस लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर वैवाहिक वाद, गुजारा-भत्ता, सिविल वाद, उत्तराधिकार, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, लघु अपराधिक वाद, स्टाम्प कमी, चकबन्दी, श्रम, राजस्व वाद एवं बैंक प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जाएगा। जनपद न्यायाधीश श्री मंजीत सिंह श्योराण ने सभी वादकारियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने वादों का निस्तारण आपसी सहमति से कराएं।