See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-02 10:46:46

जी.एस. विश्वविद्यालय पिलखुवा ने जागरूकता कार्यक्रम के साथ विश्व एड्स दिवस मनाया

मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’’ के तहत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

हापुड़। पिलखुवा जीएस विश्वविद्यालय पिलखुवा ने एडस दिवस इस वर्ष की थीम ‘‘सही रास्ता अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’’ के तहत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय को एचआईवी एड्स की रोकथाम, उपचार और कलंक को मिटाने के महत्व पर शिक्षित करना था। डॉ पंकंज गुप्ता (विभागाध्यक्ष, कम्यूनिटि मैडिसिन) के नेतृत्व मे आकर्षक सत्र आयोजित किये गये। विभाग द्वारा टीम को तीन भिन्न-भिन्न भागोंः ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र धौलाना, शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र हापुड़ एवम जीएस विश्वविद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र पिलखुआ हापुड़ में बांटा गया। जिसमें सह अघ्यापक डॉ अभिषेक महाजन, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ नीति परवार, डॉ साजिया सैफी तथा इन्टर्न डॉ परीमल, डॉ मानव, डॉ महक, डॉ हर्ष वर्धन, डॉ राघव, डॉ आयुषी, डॉ मुकेष, डॉ पार्थ षर्मा, डॉ अभीमन्यु, डॉ नवीन कौशीक, डॉ नवनीत काम्बोज, डॉ रूचीका, डॉ सन्जना, डॉ नीरज, डॉ निस्चय, डॉ रकक्षित, डॉ दिक्षा, डॉ रवी कुमार, डॉ सचिन कुमार, द्वारा आयोजन का समग्र समन्वय किया गया। उन्होंने ब्रेकिंग स्टीगमा व ‘किसी व्यक्ति के जीवन में एडस के साथ एक दिन’ पर अपनी प्रस्तुति दी, तथा पोस्टर प्रस्तुति में एचआईवी एड्स के चिकित्सीय और सामाजिक पहलुओं पर अंतर्दृष्टि प्रदान की और दर्शाया कि कैसे एचआईवी से पीड़ित व्यक्तियों के दैनिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इस पहल ने जागरूकता बढ़ाने और सभी के लिए समावेशी स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता को उजागर किया। चिकित्सा निदेष डॉ रूपाली शर्मा ने बताया कि यह आयोजन सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ाने और एच आईवी एड्स से पीड़ित लोगों के लिए कलंक-मुक्त सहायता करने के प्रयासों का हिस्सा है। इस सत्र में डीन डॉ प्रदीप गर्ग, चिकित्सा अधिक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार, डॉ नितिन पाठक (डीन स्टूडेंट वेलफेयर), उपनिदेशक मनोज शिशौदिया, अस्पताल में आने वाले सभी मरीज व परिचारक, कर्मचारी व छात्र उपस्थित उपस्थित रहे।