See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-08 20:54:24

कमालपुर मदरसे में छात्रों के लिए वैक्सीन कैंप का आयोजन

कमालपुर मदरसे में छात्रों के लिए वैक्सीन कैंप का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। ग्राम पंचायत कमालपुर स्थित इमदा-दुल-इस्लाम मदरसे में अध्ययनरत तालिबे इल्म बच्चों के लिए वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप ग्राम प्रधान आविदा बेगम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों को आवश्यक वैक्सीन लगाई गई।


कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान आविदा बेगम, प्रधान पुत्र शानू चौधरी, मदरसे के संस्थापक बाबू जी अनवार, मौलाना मोहम्मद हसन, एएनएम रीना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहनों की उपस्थिति रही। यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम रही, जिसे स्थानीय समुदाय द्वारा सराहा गया।