See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-08 20:53:52

भारतीय किसान यूनियन मातृभूमि की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन का हुआ विस्तार

भारतीय किसान यूनियन मातृभूमि की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन का हुआ विस्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। भारतीय किसान यूनियन मातृभूमि की मासिक बैठक जिला कार्यालय, जिला पंचायत मॉल के सेकंड फ्लोर पर सम्पन्न हुई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर संगठन का विस्तार किया गया और नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दानवीर प्रधान ने की, जबकि राष्ट्रीय महामंत्री सर्वेश राणा, प्रदेश अध्यक्ष गाजी और वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद राजू रियाज भी मंच पर मौजूद रहे। मंच संचालन जिला अध्यक्ष कासिम अली ने किया।


बैठक में कार्यकर्ताओं को यूनियन के विस्तार हेतु गांव-गांव जाकर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। संगठन विस्तार के तहत प्रदेश सचिव के रूप में मोहम्मद साबिर को, बुलंदशहर नगर अध्यक्ष के रूप में फिरोज सिद्धि को, तहसील अध्यक्ष के रूप में सरफराज भाई को और नगर उपाध्यक्ष के रूप में चांद को नियुक्त किया गया। इसके अलावा कपिल कुमार नगर सचिव, सुहेल परवेज़ अधिवक्ता प्रकोष्ठ सचिव, वकील अहमद सुनहरा ग्राम अध्यक्ष, सेह मालूक जी चिट्ठा ग्राम अध्यक्ष और रहीसुद्दीन सैफी आदिल नगर वार्ड अध्यक्ष बनाए गए।


बैठक में मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद फराज, मोहम्मद शहर यार खान, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद चांद, मोहम्मद शराफत अली, मोहम्मद सरफराज, शेर मोहम्मद, मोहम्मद फैसल कुरैशी, आसिफ मोहम्मद, असलम सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने और किसान हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया गया।