See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-07 21:10:16

नरौरा एटॉमिक प्लांट पर नागरिक सुरक्षा द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन

नरौरा एटॉमिक प्लांट पर नागरिक सुरक्षा द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। नरौरा एटॉमिक प्लांट स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी के ग्राउंड में आज नागरिक सुरक्षा द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जनपद बुलन्दशहर को एटॉमिक पावर प्लांट होने के कारण ए कैटेगरी में रखा गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए किसी भी संभावित हवाई हमले की स्थिति में सुरक्षा उपायों का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर हवाई हमले की स्थिति का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिसमें धमाकों में घायल लोगों को प्राथमिक चिकित्सा चौकी तक पहुंचाने, आग पर काबू पाने, और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस के माध्यम से उच्च चिकित्सा केंद्रों तक भेजने का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर बुलन्दशहर की जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, जनपद संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार बिश्नोई, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, दमकल विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।