See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-07 21:00:35

बुलन्दशहर में मॉक ड्रिल के माध्यम से आपात स्थिति से निपटने की तैयारी, पुलिस ने किया जागरूकता अभियान

बुलन्दशहर में मॉक ड्रिल के माध्यम से आपात स्थिति से निपटने की तैयारी, पुलिस ने किया जागरूकता अभियान

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज देशभर में आयोजित मॉक ड्रिल के अंतर्गत बुलन्दशहर पुलिस द्वारा जनपद में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के तहत इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आमजनमानस, छात्र-छात्राओं, स्कूल-कॉलेजों, फैक्ट्रियों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आपात स्थिति में सतर्क रहने और सही प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित करना है।


मॉक ड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस सिस्टम की तत्परता, हवाई हमले की चेतावनी पर प्रतिक्रिया, रेडियो कम्युनिकेशन, कंट्रोल रूम की तैयारी, ब्लैकआउट व्यवस्था, फायर ब्रिगेड व रेस्क्यू टीम की कार्यप्रणाली सहित 'ड्रॉप एंड कवर' तकनीक, नजदीकी शेल्टर की पहचान, प्राथमिक उपचार व मानसिक संतुलन बनाए रखने की विधियों की जानकारी दी गई।


इसके अतिरिक्त जनपद में शाम 7.00 से 7.30 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा, जिसके तहत सभी बिजली उपकरण बंद करने, मोबाइल टॉर्च या माचिस का प्रयोग न करने, वाहन बंद कर किनारे लगाने और खिड़की-दरवाजों पर परदे डालकर रोशनी बाहर न जाने देने की अपील की गई है। लोगों से आवश्यक वस्तुएं जैसे दवाइयां, टॉर्च आदि पहले से तैयार रखने को भी कहा गया है।


पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान बजने वाले सायरन से घबराएं नहीं और पूरी सतर्कता के साथ जारी निर्देशों का पालन करें। इस अभ्यास का उद्देश्य जनपद को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखना है।