See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-07 20:44:12

जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत से दुर्व्यवहार की निंदा

जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत से दुर्व्यवहार की निंदा

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

बुलंदशहर (सैय्यद मजहर)। मुज़फ़्फ़रनगर में हाल ही में आयोजित जन आक्रोश रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ किए गए दुर्व्यवहार की ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल की स्थानीय इकाई ने कड़े शब्दों में निंदा की है। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष मौहम्मद राशिद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के प्रदेश महासचिव डॉ. ज़हीर अहमद ने बीकेयू को एक पत्र प्रेषित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का यह अर्थ नहीं कि किसी के सम्मान को ठेस पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत सदैव किसानों के हितों की रक्षा के लिए कानून के दायरे में रहकर कार्य करते आए हैं और उन्होंने आपसी सौहार्द व भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। डॉ. ज़हीर अहमद ने यह पत्र नगर अध्यक्ष को सौंपते हुए राकेश टिकैत के प्रति आभार प्रकट किया और उनके दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर पर मिल्ली कौंसिल के ज़िला महासचिव क़ारी मौहम्मद तलहा क़ासमी, आमिर खाँ, अशरफ अली, मुफ्ती अंसार अहमद, सरदार अंसारी और आरिफ सैफी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।