See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-07 20:42:10

अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी में मॉक ड्रिल के जरिए छात्रों को सिखाई गई आपात स्थिति में मदद की तरकीबें

अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी में मॉक ड्रिल के जरिए छात्रों को सिखाई गई आपात स्थिति में मदद की तरकीबें

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (सैय्यद मजहर)। अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी में मंगलवार को 36 यूपी बटालियन एनसीसी के सूबेदार जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास के माध्यम से छात्रों को आपात स्थिति में पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के विभिन्न तरीके सिखाए गए। मॉक ड्रिल में छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और आपदा प्रबंधन की बारीकियों को व्यवहारिक रूप से सीखा। कार्यवाहक प्रधानाचार्य कैप्टन लखन शर्मा ने कहा कि विषम परिस्थितियों में एनएसएस एवं एनसीसी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और इस तरह के अभ्यास छात्रों को जागरूक एवं सक्षम बनाते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अजय तिवारी, कृष्ण कुमार शर्मा, रमेश चंद पांडेय, सोहनपाल सिंह, करन सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सुभाष चंद, संजीव कुमार, सुनील कुमार, बिजेंद्र सिंह, रमेश कुमार और अरुण कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।