See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-06 15:31:22

पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार,गोली लगने से हुए घायल, चोरी का सामान बरामद

थाना रामगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया

फिरोजाबाद, । थाना रामगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान तीनों अभियुक्त पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खेमकरण, पारस उर्फ शौर्य और करण के रूप में हुई है, जो थाना अरांव के ग्राम बझेरा बुजुर्ग के निवासी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद के मुताबिक  इनके पास से 3 अवैध तमंचे, 6 जिंदा और 6 खोखा कारतूस के साथ भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। तीनों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना रामगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली की हालिया चोरी की घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एक संयुक्त टीम बनाई गई थी, जिसमें थाना रामगढ़ पुलिस, सर्विलांस टीम, एसओजी और एंटी थेफ्ट टीम शामिल थी। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फैक्ट्री एरिया को जाने वाले कच्चे रास्ते पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।