See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-06 15:29:47

मुजफ्फरनगर में मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में थाना और चौकी प्रभारी निलंबित

मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में थाना और चौकी प्रभारी को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया

मुजफ्फरनगर (उप्र), । मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में थाना और चौकी प्रभारी को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी और हरसोली पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह को हरसोली गांव के शिव मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो पुलिस कांस्टेबल उमेश कुमार और नितिक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। मंदिर के पुजारी महंत स्वामी सुखपाल द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार इन पुलिसकर्मियों ने मंदिर प्रबंधन पर दबाव बनाकर मंदिर के दान की राशि हड़पी है। चौधरी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद थाना और चौकी प्रभारी के निलंबन की कार्रवाई की गई है।