See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-06 15:10:04

शाहजहांपुर में कार-बाइक में टक्कर, छह मरे

मदनापुर क्षेत्र के गांव काबिलपुल स्थित पेट्रोल पम्प के पास इको गाड़ी और बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई

शाहजहांपुर, । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में सोमवार रात इको गाड़ी एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मृत्यु हो गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि मदनापुर क्षेत्र के गांव काबिलपुल स्थित पेट्रोल पम्प के पास इको गाड़ी और बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तिलहर थाना क्षेत्र के गांव नजरपुर निवासी बाइक सवार रवि (20), आकाश (20), दिनेश (19) और अभिषेक (19) की मौत हो गई जबकि इको गाड़ी पर सवार जिला बरेली थाना फरीदपुर गांव काबिलपुर निवासी सुधीर (40) और सोनू (18) की मृत्यु हो गयी है। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से बाइक में आग लग गई थी। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गंभीर रुप से घायल चार अन्य को पुलिस ने मेडिकल कालेज भिजवाया इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे मे मृत युवकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए है।