See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-06 07:00:18

सेना के जवान की पत्नी के साथ हुई 12 लाख की ज्वेलरी एवं 150000 नगदी की ठगी पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार

ऑनलाइन के माध्यम से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया





जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में स्थित दिनेश नगर निवासी महिला के मोहल्ले में ही रहने वाले प्रमोद कुमार पुत्र मलखान सिंह के द्वारा लगभग 12 लाख की ज्वेलरी एवं 150000 रुपए ऑनलाइन के माध्यम से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया महिला का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक प्रमोद कुमार पुत्र मलखान सिंह से पड़ोस होने के नाते उसके घर आना जाना था यहां तक की एक दूसरे की रिश्तेदारियों में भी नजदीकियां थी । परंतु पीड़ित महिला का आरोप है की प्रमोद कुमार पुत्र मलखान सिंह की गाड़ी से वो एक दिन शादी में जा रही थी । तभी व घर में रखी ज्वैलरी अपने साथ लेकर गई थी। वो वहीं शादी रुक गई उसने विश्वाश कर कर अपनी ज्वैलरी प्रमोद को दे दी क्योंकि पहले भी कई बार उसको ज्वेलरी दी थी तो उसने महिला को वापस कर दी थी लेकिन अब की बार उसने वापस नहीं लौटाई। महिला ज्वैलरी अपने साथ ही इसलिए रखती थी क्योंकि उसके पति आर्मी में है वो भार ड्यूटी पर तैनात है।और उसके कोई बच्चे भी नहीं है।एक बार महिला के यहां पर चोरी हो गई है तो उसका भी पिलखुवा पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया था ।इस लिए वो सारी चीज अपने साथ लेकर जाती है ।महिला ने इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं पीड़ित महिला का आरोप है कि जांच करता दरोगा कुलवंत सिंह मालिक की प्रमोद से साठ गांठ है जिसके चक्कर में आकर महिला को अभद्र भाषा का प्रयोग किया ओर मरवाने तक की धमकी दी गई ।ओर केश को आत्महत्या का रूप देने को कहा जिसके चलते महिला डीजीपी सहाब के यहां तक पहुंच गई ओर वहां से जांच के आदेश हापुड़ एडिशनल एसपी को दिए गए।महिला ने कई बार आई जी आर एस भी की गई लेकिन जांच करता दरोगा कुलवंत सिंह मालिक द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर भेज दी जाती है।