See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-05 16:35:52

कड़ी धूप में महारानी 4 की शूटिंग कर रही हैं हुमा कुरैशी

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी आने वाली वेबसीरीज महारानी 4 की शूटिंग कड़ी धूप में भोपाल में कर रही हैं

मुंबई,। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी आने वाली वेबसीरीज महारानी 4 की शूटिंग कड़ी धूप में भोपाल में कर रही हैं। हुमा कुरैशी ने वेबसीरीज महारानी के तीन पार्ट में काम किया है। अब इसका चौथा सीजन आने वाला है। महारानी सीरीज में हुमा ने रानी भारती का किरदार निभाया है, जिसे काफी पसंद किया। यह शो बिहार की राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित है। हुमा कुरैशी इन दिनों महारानी सीजन 4 की शूटिंग कर रही हैं। वह मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में महारानी 4 की शूटिंग कर रही हैं।भोपाल में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके बावजूद हुमा ने सीरीज के शूटिंग शेड्यूल को नहीं टाला और कड़ी मेहनत के साथ वह महारानी 4 के लिए तैयारी कर रही हैं। महारानी 4 इस साल के अंत में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा सकता है।