See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-05 16:33:54

अभिषेक बनर्जी ने अपने जन्मदिन का जश्न फिल्म 'बाग़ी बेचारे' की शूटिंग शुरू करके मनाया

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने अपने जन्मदिन का जश्न अपनी अगली फिल्म 'बाग़ी बेचारे' की शूटिंग शुरू करके मनाया

 मुंबई, । बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने अपने जन्मदिन का जश्न अपनी अगली फिल्म 'बाग़ी बेचारे' की शूटिंग शुरू करके मनाया। अभिषेक बनर्जी के लिए इस साल जन्मदिन खास रहा। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली बड़ी फिल्म 'बाग़ी बेचारे' का ऐलान किया गया, जिसकी शूटिंग भी आज से शुरू हो गई है। यह फिल्म अपनी दमदार स्टारकास्ट और मजबूत क्रिएटिव टीम के चलते पहले ही इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन चुकी है।यह फिल्म 'स्कैम 1992' के लेखक सुमित पुरोहित द्वारा लिखी और निर्देशित की जा रही है। अभिषेक के साथ इस फिल्म में प्रतीक गांधी और 'पंचायत' फेम फै़सल खान भी नजर आएंगे। यह तीनों कलाकारों की जोड़ी इसे हालिया समय की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना रही है। फिल्म को 'मिर्जापुर' के निर्माताओं का समर्थन मिला है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, इससे अच्छा जन्मदिन का तोहफा क्या हो सकता है कि मैं काम पर हूं और 'बाग़ी बेचारे' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। प्रतीक और फै़सल जैसे शानदार कलाकारों के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, और हमारे निर्देशक सुमित के साथ यह सफर खास रहेगा।इस प्रोजेक्ट के अलावा, 2025 अभिषेक के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस साल उनकी कई और फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं, जिनमें 'स्टोलन', 'महासंगम' और 'राणा नायडू सीज़न 2' शामिल हैं।