See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-05 15:35:22

हापुड़ में पाकिस्तान विरोध प्रदर्शन, आतंकवाद की निंदा और देश की सुरक्षा का संकल्प

हापुड़ की गोल मार्केट में लोगों ने मारे पाकिस्तान के झंडे पर जूते.

हापुड़ में सोमवार को शहर के गोल मार्केट में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर रखकर जूते मारे गए और पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा की गई। लोगों ने भारत का झंडा फहराकर अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायराना करतूत का परिचय दिया है।


देश के 28 टूरिस्टों की हत्या करके उसने अपने नापाक इरादे जाहिर किए हैं। लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और उन्होंने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान के आतंकियों को कठोर जवाब दिया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भारत की सेना पहले से ही पाकिस्तान के आतंकियों को उनके घर में घुसकर मार रही है और अब समय आ गया है कि इन घटनाओं का बदला लिया जाए। लोगों का कहना था कि पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। देशवासियों का रोष तभी शांत होगा जब सरकार पाकिस्तान के 280 आतंकियों को मौत के घाट उतारे। यह मांग लोगों की तरफ से केंद्र सरकार को एक संदेश है कि अब कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में हापुड़ के व्यापारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों में भरतलाल शर्मा, बबलू, सोनू, काके, वंश गर्ग, संजय दंग, शकील अहमद, शैलेन्द्र, रवि, देवेंद्र और अन्य व्यापारी शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार और सेना के साथ पूरा देश खड़ा है। यह विरोध प्रदर्शन न केवल पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने का प्रयास था, बल्कि उन निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि भी थी, जिन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने देश की अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।