See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-05 13:46:00

सुप्रीम कोर्ट: गैंगरेप में सभी आरोपी होंगे दोषी, एक नहीं।

कोर्ट ने कहा है कि रेप भले ही एक शख्स करे लेकिन इस कृत्य में शामिल अन्य लोगों को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट ने गैंगरेप के मुद्दे को लेकर एक अहम टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा दिया है कि गैंगरेप के मामले में सभी को दोषी ठहराने के लिए हर आरोपी द्वारा बलात्कार के पूरे कृत्य के पुख्ता सबूत पेश करने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने कहा है कि रेप भले ही एक शख्स करे लेकिन इस कृत्य में शामिल अन्य लोगों को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और एक समान दंड दिया जाना चाहिए।