See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-05 13:29:23

कानपुर में भीषण अग्निकांड: एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की दुखद मृत्यु

रविवार रात एक पाँच मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई,

कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में रविवार रात एक पाँच मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियाँ आग की चपेट में आ गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और राहत-बचाव कार्यों को तीव्र गति से संचालित करने के निर्देश दिए। आग निचली मंजिल पर स्थित जूते के कारखाने में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। दमकल विभाग ने एक दर्जन से अधिक गाड़ियों की मदद से आठ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, परिवार के सदस्यों को बचाया नहीं जा सका। सेंट्रल कानपुर के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दमकल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रात भर राहत और बचाव कार्यों में जुटी रहीं। झुलसे हुए पाँच अन्य व्यक्तियों को उर्सुला अस्पताल की जलन इकाई में भर्ती कराया गया। घटना ने स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया। प्रशासन ने इस त्रासदी की जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।