See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-05 13:20:00

हरिद्वार में अजगर की अनोखी उपस्थिति: शिव मूर्ति के पास बैठा मिला

अद्भुत घटना घटी जब एक रत्न और सीप की दुकान में एक अजगर घुस गया

हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में एक अद्भुत घटना घटी जब एक रत्न और सीप की दुकान में एक अजगर घुस गया। यह दुकान सुभाष घाट पर स्थित थी। अजगर सीधा काउंटर पर रखे सीपों के बीच जाकर बैठ गया और भगवान शिव की मूर्ति के पास आराम से जमा हुआ था। दुकानदार को इसकी भनक तब लगी जब ग्राहक सामान देखने आए। दुकानदार ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। करीब 6 फीट लंबे इस अजगर को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। इस घटना ने लोगों का ध्यान खींचा और दुकान के पास भीड़ जमा हो गई। अजगर जहरीले नहीं होते, लेकिन अपने शिकार को कसकर जकड़ने की क्षमता रखते हैं। यह घटना इसलिए भी खास रही क्योंकि अजगर की उपस्थिति भगवान शिव की मूर्ति के पास देखी गई, जिन्हें सांप प्रिय माने जाते हैं। वन विभाग की सक्रियता से अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।