See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-04 07:58:40

मुजफ्फरनगर महापंचायत में भाग लेने पहुंचे हापुड़ के भाकियू (टिकैत) नेता

हापुड़ से पहुंचे महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में आयोजित भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की किसान-मजदूर सम्मान महापंचायत में शनिवार को भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत पहुंचे उनके आगमन पर किसानों ने जोरदार स्वागत किया

हापुड़।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा विंग जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी और मनोज प्रधान के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान नेता एवं कार्यकर्ता शनिवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए हापुड़ से पहुंचे महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में आयोजित भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की किसान-मजदूर सम्मान महापंचायत में शनिवार को भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत पहुंचे उनके आगमन पर किसानों ने जोरदार स्वागत किया और राष्ट्रवादी नारों के साथ माहौल को जोशीला बना दिया पंचायत में शामिल किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही थी और जनसैलाब मैदान में उमड़ रहा था बताते चलें कि शुक्रवार को टाउन हॉल में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की और अभद्रता की घटना से किसान आक्रोशित हैं। इसी के विरोध में यह महापंचायत आयोजित की गई है, जिसमें हजारों की संख्या में किसान भाग ले रहे हैं किसानों का कहना है कि उनके नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा आगे की रणनीति उसी के अनुसार तय की जाएगी इस मौके पर अय्यूब प्रधान जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत परवेज त्यागी शाहिद नेताजी इमरान त्यागी मुजाहिद चौधरी कलवा अब्बासी नदीम चौधरी नितिन बाना शहादत चौधरी नजाकत अली महेंद्र चौधरी गयासु इकरामुद्दीन वासु शर्मा आशु जाटव आदि मौजूद रहे।