See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-05-02 14:18:23

गाजियाबाद में मानवता का अद्भुत उदाहरण: भाजपा नेता ने बचाई वृद्ध की जान

श्री चौधरी ने प्राथमिक सहायता देते हुए उन्हें पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया

गाजियाबाद के जैन मंदिर फ्लाईओवर पर आज सुबह लगभग 11 बजे एक संवेदनशील और मानवीय घटना घटी, जब 65-70 वर्षीय वृद्ध श्री अनिल गर्ग स्कूटी चलाते समय मिर्गी का दौरा पड़ने से अचानक सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान उनकी हालत गंभीर हो गई और वे अचेत अवस्था में तड़पने लगे।

ठीक उसी समय भाजपा के मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप चौधरी अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और वृद्ध की मदद के लिए आगे बढ़े। श्री चौधरी ने प्राथमिक सहायता देते हुए उन्हें पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने तुरंत ट्रैफिक पुलिस और लेपर्ड पुलिस को सूचना दी, जिससे सहायता तेजी से उपलब्ध हो सकी।

पुलिस के सहयोग से श्री चौधरी ने वृद्ध को अपनी गाड़ी में बैठाया और नेहरू नगर स्थित उनके निवास तक सुरक्षित पहुंचाया। चूंकि श्री गर्ग के पास मोबाइल नहीं था, इसलिए उनके पते का पता स्कूटी की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) से लगाया गया। इस प्रक्रिया में लगभग डेढ़ से दो घंटे का समय लगा।

श्री अनिल गर्ग के परिवार—उनकी पत्नी, पुत्र वरुण गर्ग और अन्य परिजनों—ने श्री चौधरी के इस संवेदनशील और मानवीय कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। परिजनों ने संकल्प लिया कि आगे से श्री गर्ग को अकेले बाहर नहीं जाने देंगे और उनके पास हमेशा मोबाइल रखना सुनिश्चित करेंगे।

श्री गर्ग अपने घर के पास एक छोटी कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। वे दुकान के लिए सामान लेने निकले थे और संभवतः रास्ता भूलने के कारण फ्लाईओवर पर चढ़ गए, जहां उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा।

इस घटना में श्री चौधरी के साथ ट्रैफिक पुलिस, लेपर्ड टीम, और स्थानीय नागरिक श्री सोनू भाटी ने तत्परता से सहायता प्रदान की, जिससे श्री गर्ग समय पर चिकित्सा और सुरक्षा पा सके। यह घटना मानवीयता और सेवा भावना का प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।

इस प्रकार के कार्य न केवल समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि यह संदेश भी देते हैं कि मुश्किल वक्त में तुरंत मदद करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। श्री चौधरी और सहयोगी टीम के प्रयासों ने यह साबित किया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।