See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-28 21:15:57

माता-पिता का आशीर्वाद लेकर अग्निवीर की ट्रेनिंग के लिए युवक हुआ रवाना

माता-पिता का आशीर्वाद लेकर अग्निवीर की ट्रेनिंग के लिए युवक हुआ रवाना

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर के थाना छतारी के गांव माता वाला चौढेरा निवासी चिंटू कुमार पुत्र हरीशचंद ने कुछ दिन पहले मेरठ के कैंट में अग्निवीर सैनिक पद के लिए भर्ती होकर अपने परिवार को गर्वित किया था। जैसे ही सात महीने की ट्रेनिंग के लिए लेटर आया, परिवार में खुशी का माहौल छा गया। चिंटू को विदा करने के लिए परिजनों ने उसे माथे पर तिलक करके और गले में फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।


इस मौके पर पिताजी हरीशचंद, माता जग्गो देवी, भाई बीपी शेखर सिंह, बहन प्रीति और अन्य परिजन भावुक हो गए और अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाए। चिंटू ने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ट्रेनिंग के लिए रवाना हुआ।