See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-28 21:13:13

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में छात्र-छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीराबाद (सचिन शर्मा)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक मासूम लोगों की मौत से आक्रोशित होकर नगर क्षेत्र के शेखपुर रौरा स्थित लार्ड कृष्णा इंटर कॉलेज के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर घटना का विरोध किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को कॉलेज व्यवस्थापक आशु गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अनूपशहर बाईपास से लाल कुआं स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। शहीद स्मारक पर पहुंचकर स्कूल स्टाफ ने कोतवाली प्रभारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर आशु गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पाले जा रहे आतंकवादियों द्वारा किए गए जघन्य हत्याकांड की घोर निंदा की जाती है। छात्राओं ने भी घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि धर्म पूछकर मासूमों को गोली मारने की यह घटना दिल दहला देने वाली है और आतंकियों को जल्द से जल्द उनकी भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि हमले के आरोपियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक या किसी अन्य कठोर कार्रवाई के माध्यम से सख्त जवाब दिया जाए। इस मौके पर मयंक मिश्रा, हेमंत, लोकेश, शिव गगन, पुष्पलता गुप्ता, निशा, प्रियंका, पिंकी और समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।