See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-28 21:04:47

विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। सोमवार को शिकारपुर तहसील परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा जब विश्व हिंदू रक्षा संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आक्रोश जताया। संगठन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम/तहसीलदार शिकारपुर गौरव बिश्नोई को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने, आर्थिक सहायता देने तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिंदू रक्षा संगठन के मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार ने किया। मीडिया से बातचीत में दीपक कुमार ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों की मदद को प्राथमिकता दे ताकि मृतकों की आत्माओं को शांति मिल सके। प्रदर्शन में विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला उपाध्यक्ष छत्रपाल लोधी, जिला महामंत्री प्रशांत, जिला सचिव हर्षित बजरंगी, प्रखंड सहमंत्री भानु प्रधान, बॉबी नेता जी, गुरजीत ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।