See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-28 21:03:33

दो दिवसीय पंचम आवाज बैडमिंटन ट्रॉफी 2025 का भव्य समापन

दो दिवसीय पंचम आवाज बैडमिंटन ट्रॉफी 2025 का भव्य समापन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। दो दिवसीय पंचम आवाज बैडमिंटन ट्रॉफी 2025 का आयोजन 26-27 अप्रैल को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला ओपन सिंगल, पुरुष अंडर 15, पुरुष अंडर 19, पुरुष ओपन सिंगल, पुरुष ओपन डबल्स, पुरुष 35+ डबल्स और महिला ओपन डबल जैसे वर्गों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, मेरठ और गजरौला से खिलाड़ी पहुंचे। विभिन्न वर्गों में विजेता और उपविजेता घोषित किए गए, जिनमें महिला ओपन सिंगल में अलका और मनी, पुरुष अंडर 15 व अंडर 19 में रजत और कनिष्क जयंत, पुरुष ओपन सिंगल में यश भारद्वाज और अभिनव सिंह, पुरुष ओपन डबल्स में विश्वजीत मलिक व अभिनव सिंह तथा यश भारद्वाज व सूरज चौहान, पुरुष 35+ डबल्स में हर्षित अग्रवाल व सचिन और जगपाल सिंह व प्रवीण कुमार तथा महिला ओपन डबल्स में मानसी चौधरी व हर्षिता चौधरी और कौशलीं चौधरी व अंजलि रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिग्विजय सिरोही, स्वामी डॉक्टर जीवन ऋषि जी नाथ संप्रदाय, मनीष जी जिला संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, अन्नू चौधरी अध्यक्ष जाट महासभा, मोहित जी नगर कार्यवाह और चिराग गिरी रहे। रेफरी की भूमिका प्रथम, भोलू, समर्थ, विनय और नितिन ने निभाई। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन आवाज एनजीओ के अध्यक्ष कर्णजीत मलिक, उपाध्यक्ष जॉनी सिरोही, सचिव चेतन कौशिक समेत अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुनील कुमार, जितेंद्र टीटू, विजय, अजय, संजीव और शुभ पंडित सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।