See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-28 21:01:41

गौशाला से दो मोटर चोरी, ग्राम प्रधान ने की बरामदगी की मांग

गौशाला से दो मोटर चोरी, ग्राम प्रधान ने की बरामदगी की मांग

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (बुलंदशहर)। ग्राम सुरजावली स्थित अस्थाई कान्हा गौशाला से शनिवार रात अज्ञात चोर बिजली की दो मोटर चुरा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान गजराज सिंह लोधी ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी और चोरी हुई मोटरों की बरामदगी की मांग की। ग्राम प्रधान ने बताया कि गौशाला में चारे की कटाई के लिए लगी मशीनों में इस्तेमाल होने वाली दोनों मोटरें चोर उठा ले गए। ग्रामीणों में घटना को लेकर नाराजगी है और वे गौशाला में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों का सुराग लगाने के प्रयास जारी हैं।