See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-28 21:01:00

काउंसलिंग से सुलझे पारिवारिक विवाद, पांच दंपतियों ने मिलकर थामा नवजीवन का हाथ

काउंसलिंग से सुलझे पारिवारिक विवाद, पांच दंपतियों ने मिलकर थामा नवजीवन का हाथ

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशन में वैवाहिक विवादों के त्वरित निस्तारण हेतु महिला सैल/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 28.04.2025 को आयोजित काउंसलिंग सत्र में पति-पत्नी से जुड़े पारिवारिक विवादों के मामलों में दोनों पक्षों की उपस्थिति रही। केन्द्र द्वारा गहन काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों की समस्याओं को समझते हुए पांच प्रकरणों में आपसी सहमति से सुलह कराई गई।


दोनों पक्षों ने परामर्श केंद्र के समक्ष विश्वास व्यक्त करते हुए एक-दूसरे के साथ मिलकर नए सिरे से जीवन प्रारंभ करने का संकल्प लिया। सभी दंपतियों ने वचन दिया कि वे बीती बातों को भुलाकर आपसी प्रेम और समझदारी के साथ जीवन यापन करेंगे। प्रभारी महिला सैल और काउंसलरों ने नवजीवन की शुभकामनाएं देते हुए दंपतियों को समझाया कि वे भविष्य में प्रेमपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में जीवन बिताएं। परिवार परामर्श केंद्र का यह सराहनीय प्रयास समाज में पारिवारिक सौहार्द बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।