See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-28 21:00:14

ऑपरेशन कंविक्शन के तहत दो अभियुक्तों को सजा

ऑपरेशन कंविक्शन के तहत दो अभियुक्तों को सजा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। पुलिस महानिदेशक, लखनऊ द्वारा संचालित "ऑपरेशन कंविक्शन" अभियान के तहत बुलंदशहर पुलिस और अभियोजन विभाग की समन्वित व प्रभावी पैरवी के चलते दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को सजा दिलाई गई।


थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में दहशत फैलाने और आमजन मानस में भय व्याप्त करने के संबंध में दर्ज मुकदमे में अभियुक्त योगेश उर्फ विक्की पुत्र राकेश निवासी अहरौड़ा थाना खुर्जा नगर को दोषी पाते हुए न्यायालय ने 02 वर्ष का कारावास एवं 5000 रुपये के जुर्माने से दंडित किया। इस कार्रवाई में ADGC श्री योगेश कुमार, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल निरीक्षक श्री यशपाल सिंह, पारणिक कांस्टेबल जितेंद्र एवं कोर्ट मोहर्रिर हेड कांस्टेबल नीतेश की प्रभावी भूमिका रही।


वहीं थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में अभियुक्त योगेंद्र शर्मा पुत्र गंगाशरण निवासी ग्राम बामनपुर थाना जहांगीराबाद को दोषी पाते हुए न्यायालय ने 09 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी के खिलाफ धारा 498ए, 304बी भादवि एवं ¾ डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। इस मामले में ADGC श्री श्रवण कुमार वर्मा, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल निरीक्षक श्री यशपाल सिंह, पारणिक हेड कांस्टेबल अभिषेक तथा कोर्ट मोहर्रिर हेड कांस्टेबल विपल पटार की सतत निगरानी और प्रभावी पैरवी के चलते यह सजा सुनाई गई।