See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-28 20:59:35

9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के शोभायात्रा आयोजन को लेकर अनूपशहर में क्षत्रिय महासभा की बैठक सम्पन्न

9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के शोभायात्रा आयोजन को लेकर अनूपशहर में क्षत्रिय महासभा की बैठक सम्पन्न

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। रविवार को अनूपशहर के मोरीगेट स्थित सुभाष पुंडीर के आवास पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले आगामी 9 मई को वीर शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप जी की जयंती के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामपाल सिंह राघव ने की और संचालन मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा किया गया।


क्षेत्र से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग बैठक में शामिल हुए और जयंती समारोह की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। तय किया गया कि सौभाग्य वाटिका में प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। इसके पश्चात् 3:00 बजे से सौभाग्य वाटिका से महाराणा प्रताप पार्क, मुख्य बाजार, शिव चौक, तहसील के सामने से होते हुए झंडा चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में महाराणा प्रताप जी के जीवन से जुड़ी सुंदर झांकियों को भी शामिल किया जाएगा।


सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को पूरी गरिमा व अनुशासन के साथ संपन्न कराया जाएगा ताकि महाराणा प्रताप जी के त्याग, तपस्या और बलिदान को श्रद्धांजलि दी जा सके। युवाओं से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया गया। साथ ही, महाराणा प्रताप के दादा राणा सांगा जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के मुद्दे को जोड़ते हुए, सभी ने एक स्वर में महापुरुषों के सम्मान में एकजुट रहने का संकल्प लिया।


बैठक में ज्ञानेंद्र सिंह राघव, रामपाल सिंह राघव, एडवोकेट शेषावतार सिंह चौहान, सूर्य प्रकाश सिंह पंवार, सोनू राघव, अरवेश सिंह राघव किशनपुर ठकुरान, मिल्केश सिंह चौहान, ब्रजवीर सिंह राघव ग्राम प्रधान किशनपुर, येतेंद्र सिंह पंवार, लेफ्टिनेंट अभिजीत सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दिनेश कुशवाहा, सतीश राघव, संजय तोमर, मोनू राघव फतेहपुर, शिक्षक नेता राजकुमार राघव, भूपेंद्र सिंह राघव, गंगा बंगार स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल छौंकर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।