See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-02 10:35:43

कोतवाली प्रभारी, कस्बा इंचार्ज, ने नगर में किया पैदल गश्त जनता को कराया सुरक्षा का अहसास : प्रखर पाण्डेय

कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नगर व बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है

शिकारपुर  । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने नगर में पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी मातहतों को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके पैदल गश्त कोतवाली परिसर से निकल मुख्य बाजार होते हुए बर्फ चौराहा भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ की दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नगर व बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने व्यापारियों से अपील की अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवायें जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके नगर के प्रमुख मन्दिरों पर पहुंचें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है प्रमुख मन्दिरों पर पुलिसकर्मियों की दिन-रात ड्यूटी लगाई गई है आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही व्यवस्था में बाधा आने पर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और ये जेल भेज जाएंगे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, सिटी इंचार्ज आदेश कुमार, एस आई दिप्ती यादव, एस आई विजय सिंह, एस आई चन्द्रपाल सिंह, सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा  ।