See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-25 15:36:24

वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा ने दो बेटियों को किया ससुराल विदा, पिता की आंखों से झलके आंसू

प्रदेश हेड उत्तर प्रदेश डीडी ट्यूडे व टी वी 100 न्यूज़ चैनल प्रभारी हापुड आइपा नेशनल सचिव भारत ने दो बेटियों की शादी बछलोता रोड़ बाबा फार्म हाउस में किया गया।

जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलोता के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा जिला प्रभारी हापुड़  प्रदेश हेड उत्तर प्रदेश डीडी ट्यूडे व टी वी 100 न्यूज़ चैनल प्रभारी हापुड  आइपा नेशनल सचिव भारत ने  दो बेटियों की शादी  बछलोता रोड़ बाबा फार्म हाउस में किया गया। जिसमें बारात का भव्य स्वागत ढोल नगाड़े और डीजे के साथ किया गया। विवाह में सभी रस्मो को पुराने रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। जिसमें हिंदू परंपराओं के मुताबिक सात फेरे लिए गए। विवाह के मौके पर आचार्य ने विधि-विधान के साथ सभी रस्में कराईं। दुल्हनों ने सुर्ख लाल जोड़ा, सुहाग के नाम की चूड़ियां पहनकर व सजधज कर शादी में शामिल हुईं। शादी समारोह में दोनों परिवारों के सभी सदस्यों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। शादी समारोह में सी ओ हापुड़ जितेन्द्र शर्मा, सी ओ राहुल अंडर ट्रेनिंग, थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय कुमार गुप्ता व समस्त टीम, थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष पुंडीर, जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा टीम के साथ, करन कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी, रुस्तम पत्रकार, महेंद्र पत्रकार, अमित पत्रकार, व हापुड़ की समस्त मीडिया टीम उपस्थित रही।विवाह के पश्चात दुल्हन को उनके ससुराल ले जाया गया, जहां परिवार ने नई बहू का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।