See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-16 22:34:03

किसान मुद्दों पर अहम बैठक, 22 अप्रैल की महापंचायत को लेकर बना रणनीतिक खाका

किसान मुद्दों पर अहम बैठक, 22 अप्रैल की महापंचायत को लेकर बना रणनीतिक खाका

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। गुलावठी के सिरोंधान स्थित राणा फार्म हाउस में युवा भारतीय किसान यूनियन (आज़ाद) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ज़की गोहरी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर शादाब चौधरी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य आगामी 22 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर विचार-विमर्श करना, संगठन के विस्तार की दिशा तय करना और किसानों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सार्थक चर्चा करना था।


बैठक में संगठन के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वक्ताओं ने किसानों की वर्तमान स्थिति, फसल बीमा, न्यूनतम समर्थन मूल्य, बिजली दरों में राहत, और भूमि अधिग्रहण जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाया और उनके समाधान के लिए एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करने पर जोर दिया।


ज़की गोहरी ने बैठक के समापन पर कहा कि 22 अप्रैल को होने वाली महापंचायत केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह किसानों की एकजुटता और अधिकारों की मांग का प्रतीक होगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों की आवाज़ सरकार तक पहुंचे और उन्हें उनका हक मिले। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि संगठन की जड़ें गांव-गांव तक मजबूत की जाएंगी और अधिक से अधिक युवाओं को किसान आंदोलन से जोड़ा जाएगा।