See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-16 10:57:23

भारतीय किसान युवा जागरूक संगठन के हापुड जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार पर जान लेवा हमला

मोटरसाइकल पर देर श्याम बीच रोड़ पर गलत भाषा के प्रयोग करने व रास्ता न देने को लेकर की थी अभद्रता,

हापुड़ सीटी नगर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण आवश्य योजना दिल्ली रोड पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्न जय सिंह जी के कार्यालय के पास बनी बिल्डिंग मै रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार मनोज रुहेला के साथ हुई घटना डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती को लेकर व उनके सविधान के प्रति गलत टिप्पणी को लेकर हुआ विवाद, मोटरसाइकल पर देर श्याम बीच रोड़ पर गलत भाषा के प्रयोग करने व रास्ता न देने को लेकर की थी अभद्रता, कल दिनांक 15/4/2025 को सुबह करीब 9 बजे के लगभग गाँव छपकौली के दो युवकों ने घर मै घुसकर की वरिष्ठ पत्रकार मनोज रोहिल्ला के साथ मारपीट किसी धारदार हथियार के किया जान लेवा हमला, बचाव मै आई घर कि महिलो के साथ भी कि मारपीट, शिकायत करने पर सरे आम दी अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी, पीड़ित ने की प्रशासन से शिकायत डर के मारे पीड़ित ने घर छोड़ा, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है गुंडे।।