See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-15 14:20:12

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने के बाद सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित होने के बाद सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित होने के बाद सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है।सेना ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कल रात सुरनकोट के लसाना में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया हुआ। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है तथा आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है।उल्लेखनीय है कि शनिवार को सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में किश्तवाड़ के चटरू इलाके में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।इस बीच, जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई जिसमें एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद हो गया।