See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-15 11:32:22

तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, चार युवक घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार

तेज रफ्तार कार बाबूगढ़ हाईवे के पास ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर जा घुसा

हापुड़: दिल्ली-लखनऊ हाईवे (NH-9) पर मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बागड़पुर के पास तेज रफ्तार वेन्यू कार (नंबर HR 19 U 8906) एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान हिमांशु और सुखविंदर (दोनों निवासी चरखी दादरी, नोएडा), पंकज (गांव दहना, मानेसर) और हर्ष (गांव बरोला, मानेसर) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक विमल को गिरफ्तार कर लिया है, जो मैनपुरी जिले के राजपुर गांव का निवासी है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना उस समय हुई जब गढ़ की ओर से दिल्ली जा रही कार बाबूगढ़ हाईवे के पास अचानक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में जा घुसा। हादसे की खबर पाकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकालने में सहायता की। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि तेज गति और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने हाईवे पर तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने वाहन चालकों से हाईवे पर सतर्कता और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।