See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-10 20:33:16

बाबा साहेब राष्ट्रीय मसीहा थे, जयंती को व्यापक स्तर पर मनाया जाए: राजवीर सिंह

बाबा साहेब राष्ट्रीय मसीहा थे, जयंती को व्यापक स्तर पर मनाया जाए: राजवीर सिंह

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सेवानिवृत्त पटवारी राजवीर सिंह ने 10 अप्रैल 2025 को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से पूर्व देशभर के अंबेडकर अनुयायियों से विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब केवल किसी एक जाति, वर्ग या क्षेत्र के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के निर्माता और राष्ट्रीय मसीहा थे, जिनकी जयंती भारत ही नहीं, विदेशों में भी बड़े उल्लास और श्रद्धा से मनाई जाती है।


राजवीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने जाति व्यवस्था को समाप्त करने का प्रयास किया और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा दी। उनके अनुयायियों को मंच, माला या पद की लालसा छोड़कर अन्य समुदायों को भी जोड़ने का प्रयास करना चाहिए और उन्हें बाबा साहेब की विचारधारा से जोड़ने के अवसर देने चाहिए।


उन्होंने युवाओं से अपील की कि अगर शासन-प्रशासन से अनुमति नहीं मिलती तो वे हताश न हों, कम खर्चीले कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ विचार गोष्ठियों का आयोजन कर बाबा साहेब की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जयंती के कार्यक्रमों को किसी भी मतभेद या विवाद से दूर रखा जाए और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाए।


राजवीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है, उन्हें किसी एक जाति या वर्ग तक सीमित न किया जाए। अनुयायियों को अनुशासित, प्रेरणादायक और सभ्य उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बाबा साहेब को बोधिसत्व के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए। झांकियों में बुद्ध के मार्ग, संविधान की प्रस्तावना, शिक्षा और संघर्ष की गाथाओं को दर्शाया जाना चाहिए।


अपील करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष बाबा साहेब की जयंती को राष्ट्रनिर्माता, संविधान निर्माता, नारी मुक्तिदाता और राष्ट्रीय मसीहा के रूप में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा।