See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-10 20:29:53

11 अप्रैल को मनाई जाएगी महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, नीरज सैनी ने की कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

11 अप्रैल को मनाई जाएगी महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, नीरज सैनी ने की कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। समाज के महान सुधारक, समाजसेवी, लेखक और क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री नीरज सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।


उन्होंने सभी समाजसेवियों और नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसकी शोभा बढ़ाने की अपील की है। इस अवसर पर सैनी समाज बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता भी इस आयोजन में भाग लेंगे।