See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-10 20:29:14

डिबाई में अक्रूर जी महाराज की शोभायात्रा धूमधाम से संपन्न, नगरवासी हुए भावविभोर

डिबाई में अक्रूर जी महाराज की शोभायात्रा धूमधाम से संपन्न, नगरवासी हुए भावविभोर

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। डिबाई में श्रीवार्ष्णेय युवा सभा द्वारा वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज की 14वीं वार्षिक शोभायात्रा 10 अप्रैल, गुरुवार को शाम 6 बजे शिव शक्ति कैलाश ज्ञान मंदिर से भव्य रूप में निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय विटोन डी के परिवार द्वारा अक्रूर जी महाराज की आरती उतारकर किया गया, जबकि दीप प्रज्वलन श्रीमती कंचन वाला, धर्मपत्नी कुंज बिहारी लाल उर्फ कुंजी पहलवान द्वारा किया गया।


शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों रेलवे रोड, महादेव चौराहा, पैंठ चौराहा, बड़ा बाजार, घंटाघर, छोटा बाजार, पुराना किला, चौक दुर्गा प्रसाद, मीना बाजार होते हुए गंगा मंदिर स्थित घंटाघर पर संपन्न हुई। इसमें चट्टा मंडल बहजोई के ढोल, जगन्नाथ पुरी, रामलल्ला की झांकियों के साथ अक्रूर जी महाराज की प्रतिमा खुली जीप में विराजमान रही। कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता एनाउंसर ने किया।


शोभायात्रा से पूर्व कैलाश ज्ञान मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जगदीश प्रसाद वार्ष्णेय, अखिलेश वार्ष्णेय, सत्यप्रकाश वार्ष्णेय, विनोद खन्ना, ज्ञान प्रकाश बजाज, जानकी प्रसाद वार्ष्णेय, शिवकुमार वार्ष्णेय, विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी, चेयरमैन अरुण कुमार सिंघल, भू प्रकाश बजाज सहित कई अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।


नगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। भारत विकास परिषद ने सरस्वती शिशु मंदिर पर, ब्राह्मण समाज ने डॉ. विनीत पालीवाल के प्रतिष्ठान पर, युवा समाजसेवी अनिल गोस्वामी ने महादेव चौराहा पर, अग्रवाल समाज और चेयरमैन अरुण सिंघल ने बड़ा बाजार में और शिव शंकर सेवा समिति ने डब्बू वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर स्वागत कर जलपान कराया। लल्ला हलवाई ने छोटा बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर सभी को ठंडा दूध व मेवा वितरित किया।


घंटाघर पर युवा समाजसेवी बंटी सर्राफ ने स्वागत कर अक्रूर जी महाराज की प्रतिमा पर माला अर्पित की और वार्ष्णेय समाज के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय युवा सभा के अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय, महामंत्री बिट्टू वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष विनीत वार्ष्णेय सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


नगर में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह एवं चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने फोर्स के साथ संभाली। शोभायात्रा की भव्यता और उत्साह ने नगरवासियों को अभिभूत कर दिया।