See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-10 20:17:37

ग्राम बिलसूरी में बन रहे स्टेडियम का विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया निरीक्षण, युवाओं के लिए बताई बड़ी सौगात

ग्राम बिलसूरी में बन रहे स्टेडियम का विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया निरीक्षण, युवाओं के लिए बताई बड़ी सौगात

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (सैय्यद मजहर)। सिकंदराबाद विधानसभा के ग्राम बिलसूरी में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का आज विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।


विधायक ने बताया कि यह प्रयास युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें खेलों की ओर प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का निर्माण आसपास के कई गांवों के युवाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।


इस अवसर पर विशाल चौहान, दीपक गोयल, प्रदीप शर्मा, अशोक वरुण, मोहन शर्मा, विजेंद्र कुमार और अरुण प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।