See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-10 20:15:49

बुलन्दशहर पुलिस में बड़ी कार्रवाई: तीन थाना प्रभारी हटे, कई अफसरों का तबादला

बुलन्दशहर पुलिस में बड़ी कार्रवाई: तीन थाना प्रभारी हटे, कई अफसरों का तबादला

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाते हुए लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले तीन थाना प्रभारियों को हटा दिया। इस कार्रवाई में अनूपशहर, रामघाट और जहांगीरपुर थानों के प्रभारियों को पदमुक्त किया गया है। इसके साथ ही प्रशासनिक आवश्यकता और सामान्य समायोजन के तहत कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले भी किए गए हैं।


नए फेरबदल के तहत महेन्द्र त्रिपाठी को जहांगीराबाद से अनूपशहर, रामफल सिंह को पहासू से जहांगीराबाद, यंगबहादुर सिंह को अहार से अगौता और शिवप्रकाश सैनी को कोतवाली नगर से जहांगीरपुर भेजा गया है। वहीं, बिशम्बर दयाल और चन्द्रवीर सिंह को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। सोमसाय राय, भुवनेश कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार और अनु प्रताप सिंह को भी नई तैनाती मिली है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह कदम अपराध नियंत्रण, बेहतर कार्य निष्पादन और पुलिस कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए उठाया है। पुलिस विभाग में इस फेरबदल को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।