See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-10 20:13:59

बुलन्दशहर में निखिल हत्याकांड का खुलासा, वांछित अभियुक्त पंकज गिरफ्तार

बुलन्दशहर में निखिल हत्याकांड का खुलासा, वांछित अभियुक्त पंकज गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (सचिन शर्मा)। थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बांसुरी निवासी निखिल पुत्र दिनेश सिंह की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित अभियुक्त पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त 32 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी राहुल और सोनिया उर्फ सोनू को घटना में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


गिरफ्तार अभियुक्त पंकज मूल रूप से मुजफ्फरपुर, बिहार का निवासी है और वर्तमान में दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में किराये पर रह रहा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पंकज की दोस्ती सोनिया उर्फ सोनू से दिल्ली में हुई थी, जो अक्सर जहांगीराबाद के ग्राम बांसुरी स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां आती-जाती थी। सोनिया की भतीजी दो साल पहले उसके साथ चली गई थी, जिसके चलते उस पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और वह जेल भी गई। उसी दौरान उसके भाई आकाश की हत्या हो गई, जिसमें मृतक निखिल का भाई तरुण सहित पांच लोग जेल में हैं।


जमानत पर रिहा होने के बाद सोनिया ने अपने भाई की मौत का बदला लेने की ठानी और अपने दोस्त पंकज, भाई राहुल और अन्य के साथ मिलकर निखिल और उसके पिता दिनेश की हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत 21 मार्च 2025 को सोनिया और पंकज बाइक पर सवार होकर ग्राम बांसुरी पहुंचे और आसपास घूमते रहे। जब निखिल साइकिल से सड़क पर निकला, तो उसे रोककर गोली मार दी गई और दोनों मौके से फरार हो गए।


इस कार्रवाई को थाना जहांगीराबाद प्रभारी महेन्द्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अंजाम दिया। पुलिस टीम में व0उ0नि0 स्वदेशपाल सिंह, उ0नि0 संजीव कुमार, कांस्टेबल सुखवेन्द्र सिंह, रामपाल शर्मा और विनय कुमार शामिल रहे। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।