See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-10 20:13:21

जनपद बुलन्दशहर में पिता की हत्या का खुलासा, दोनों पुत्र गिरफ्तार

जनपद बुलन्दशहर में पिता की हत्या का खुलासा, दोनों पुत्र गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (सैय्यद मजहर)। जनपद बुलन्दशहर के थाना ककोड क्षेत्र के ग्राम धनौरा में 2 अप्रैल 2025 को मिले सत्यवीर पुत्र हरप्रसाद के शव की हत्या के मामले का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। स्वाट टीम व थाना ककोड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मृतक के दोनों पुत्रों इन्द्रजीत उर्फ बिट्टू और जैकी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा (आलाकत्ल), एक मोटरसाइकिल (टीवीएस नंबर यूपी16 डीएस 1635) तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।


हत्या के संबंध में थाना ककोड पर मृतक के पुत्र इन्द्रजीत द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान जब पुलिस ने साक्ष्य जुटाए तो चौंकाने वाला सच सामने आया। पूछताछ में पता चला कि मृतक सत्यवीर शराब, जुआ और सट्टे का आदी था और उसके नाम 38 बीघा जमीन थी। दोनों पुत्रों को आशंका थी कि उनके पिता यह जमीन बेच देंगे, इसी कारण उन्होंने हत्या की साजिश रची।


1 अप्रैल की रात जब सत्यवीर शराब पीकर घर आया तो इन्द्रजीत ने उसे खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। जब वह सो गया, तो दोनों भाइयों ने मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को मोटरसाइकिल पर ले जाकर गांव के मंदिर के पास बम्बे किनारे खाली प्लाट में फेंक दिया।


गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना ककोड में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस कार्य में स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी सहित उनकी टीम और थाना ककोड प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह व सहयोगी पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।