See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-10 20:12:42

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गांव चलो अभियान के तहत किया जनसंपर्क

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने गांव चलो अभियान के तहत किया जनसंपर्क

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "गांव चलो अभियान" के अंतर्गत गुलावठी नगर मंडल के ग्राम गिरधरपुर नवादा में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों की बातों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।


विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव के उत्थान को हमेशा प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने गांवों से जुड़ी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपी है, जिसे वे गांव-गांव जाकर पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।


उन्होंने यह भी कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह की सखी बहनों को सशक्त बनाने का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है। लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं के माध्यम से नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।


इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी, ग्राम प्रधान गिरधरपुर नवादा गुड्डू चौधरी, नयावास ग्राम प्रधान अमित विधूड़ी, मंडल महामंत्री अनुराग तोमर, सभासद विपिन तेवतिया, सभासद गगन प्रजापति, अरुण प्रजापति समेत अनेक ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।