See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-04-09 21:35:54

नगर विकास की दिशा में बड़ा कदम, गुलावठी पालिका ने पारित किया 57 करोड़ से अधिक का बजट

नगर विकास की दिशा में बड़ा कदम, गुलावठी पालिका ने पारित किया 57 करोड़ से अधिक का बजट

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। गुलावठी नगर पालिका की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 57 करोड़ रुपये से अधिक का बजट मंजूर किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने की, जबकि अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान भी मौजूद रहीं। इस दौरान विभिन्न वार्डों के सभासदों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सामने रखते हुए विकास कार्यों की मांग रखी।


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत नक्शे के बनाए गए भवनों पर जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गृहकर निर्धारण और मासिक किराया पुनरीक्षण की योजना पर भी चर्चा हुई। नत्थूगढ़ी और कुरली क्षेत्र में पालिका की जमीनों का अनुरक्षण किया जाएगा और नगर पालिका के मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।


ई-रिक्शा संचालन के लिए पालिका द्वारा बायलॉज तैयार किए जाएंगे और उन्हें शासन से स्वीकृत कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त ई-रिक्शा पर टैक्स लगाया जाएगा और नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू होगा।